Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान (Pakistan) तमाम तरह के प्रयास कर चुका है ताकी वो अपनी नाकामी छिपा सके... लेकिन हर बार उसे मुंह की ही खानी पड़ी है... अब एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को बेनकाब किया है और इस बार आईएएफ चीफ (IAF Chief) पाकिस्तान पर दोहरा वार किया है और उस पर तीखे तंज कसे हैं...वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के बयान पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा, "एयर चीफ मार्शल ने जो कहा है कि हमने पांच पाकिस्तानी जेट मार गिराए हैं, वो बेहद खुशी की बात है। उन्होंने जो भी कहा, हम उसके लिए उनका सम्मान और आदर करते हैं। ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा हुई थी। ये बात पहले संसद में क्यों नहीं कही गई? आज अचानक क्यों कही जा रही है? और दूसरी बात, हमने सीजफायर क्यों किया? जब हम आगे थे, तो उनके जेट मार गिरा रहे थे। अचानक सीजफायर क्यों? ये हमारा सवाल है। प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना होगा
#OperationSindoor #PakistanJetsDown #IAFChiefAPSingh #ArmyChiefUpendraDwivedi #FighterJetCrash #ReconAircraftDown #IndiaPakistanTension #AirForceAction #BreakingDefenseNews #MilitaryStrike #PakistanAirForce #DefenseNews #IAFUpdate #BorderTension #SecurityAlert #PakistanNews #Congress
~HT.178~PR.338~ED.108~GR.124~